हिदायत

दीवार पर कुछ न लिखें, ये इबारत लिख दी
इस हिदायत ने उनकी उसे खराब कर दिया

कृपया शांति बनाए रखें, चीखकर बोले वो
कोशिश ने खामोशी को दरकिनार कर दिया

किसी से कहना नहीं, कुछ यूँ  फुसफुसाये
इसी बात ने हमें उनका हमराज़ कर दिया

वाह क्या बात है, क्या बात है, झूम उठे वो
इस वाहवाही ने फिर हमें  हैरान कर दिया

कैसे हैं आप? हमने यह सवाल कर लिया
खामोश रहे और  हमें खबरदार कर दिया

सच कह रहा हूँ, फिर से ज़ोर देकर बोले यूँ 
हमने भी हर फसाने पर ऐतबार कर लिया

और सुनाओ कुछ नया कहो, पूछते हैं वो
उनकी पूछताछ ने हमें शायराना कर दिया

उफ्फ! क्या करते हो? कुछ ढंग का किया करो
नसीहतों ने ही ज़माने की हमें नाकारा कर दिया

चलो चलें, कहीं बहुत दूर चलें, खयाल आया
ख्वाहिशों ने हमें थोड़ा मुसाफ़िराना कर दिया

No comments:

Post a Comment