स्वच्छता पखवाड़ा

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने दिया स्वच्छता का सन्देश 

विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन 




21 सितम्बर 2017, जा.मि.इ.
मोहम्मद आसिफ

रैली का नेतृत्व करती हुई विभागाध्यक्ष प्रो. हेमलता महिश्वर एवं अन्य अध्यापकगण 
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रत्येक दिन एक कार्यक्रम लिया गया| कार्यक्रम के पहले दिन (11 सितम्बर 2017) ‘देश की स्वच्छता, बिना मन की स्वच्छता के असंभव’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगियों की कुल संख्या पंद्रह थी। प्रतियोगियों ने तर्क-वितर्क करते हुए स्वच्छता से जुड़े हुए तमाम पहलुओं को बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। श्रोताओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. विवेक दुबे एवं डॉ. ए. आर. मुसव्विर थे। डॉ. विवेक दुबे ने कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया।

कार्यक्रम का समापन डॉ. गणपत तेली के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सञ्चालन विभाग के छात्र चन्दन कुमार भरद्वाज ने किया।

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की धारावाहिकता में दूसरे दिन (12 सितम्बर 2017) हिंदी विभाग ने एक पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम लिया। पोस्टर मेकिंग का विषय ‘स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत’ था| इस प्रतियोगिता में भी अनेक छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगियों की कुल संख्या 23 रही। सभी प्रतियोगियों ने स्वच्छता का सन्देश देने वाले सुन्दर सुन्दर पोस्टर बनाये। डॉ. विवेक दुबे एवं डॉ. कहकशां ए. साद इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य थे। कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र चन्दन कुमार भरद्वाज ने किया।

कार्यक्रम के अंत में विभाग में उपस्थित विद्यार्थीगण 
विदित हो कि स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे कार्यक्रम के तौर पर 13 सितम्बर 2017, दो बजे से हिंदी विभाग ने एक रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभाग के अनेक छात्रों ने भाग लिया। रैली के दौरान छात्रों ने अपने हाथों में स्वच्छता का सन्देश देने वाले अनेक पोस्टर लिए हुए थे। इस रैली के साथ 'स्लोगन दो' प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। सभी छात्रों  ने नारों को सुन्दर रूप में प्लेकार्ड पर उतरा। उन नारों का प्रयोग रैली में किया गया। रैली हिंदी विभाग से निकल कर कॉमर्स विभाग से होती हुई इंजीनियरिंग संकाय, डेंटिस्ट्री संकाय, नई पॉलिटेक्निक बिल्डिंग व जामिया स्कूल से पुनः इतिहास विभाग के रास्ते हिंदी विभाग वापस लौट आयी। रैली की शुरुआत से अंत तक विभाग के सभी अध्यापकगण छात्रों के साथ कदम कदम पर साथ रहे। अंत में डॉ. नीरज कुमार के धन्यवाद भाषण  के साथ रैली का समापन किया गया।

1 comment:

  1. स्वच्छ भारत का यह जान अभियान
    गर जाग रहा है हिन्दुस्तान।
    गली मोहल्ला ओर मकान
    जन जन तक पहुचे यह पैग़ाम।

    ReplyDelete