ख़बर

जामिया के हिंदी विभाग ने मनाया हिंदी दिवस

हिंदी के प्रोत्साहन के लिए किया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन

14 सितम्बर 2017, जा.मि.इ.
मोहम्मद आसिफ 

प्रो. हेमलता महिश्वर 
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हिंदी विभाग ने हिंदी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। विभाग की हिंदी समिति ने इस अवसर पर 11 से 14 सितम्बर तक चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम आयोजित किया। विभागाध्यक्ष प्रो. हेमलता महिश्वर ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस वर्ष हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों के भाषा ज्ञान को समृद्ध करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने इस आयोजन की प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं को हार-जीत के नज़रिए से न देखकर भाषा में पारंगत होने के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए। इस आयोजन के तहत पहले दिन ‘भूमंडलीकरण और हिंदी’ विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने विषय पर विचारोत्तेजक भाषण दिए। इस प्रतियोगिता में डॉ. इन्दू वीरेंद्र एवं डॉ. कहकशां ए. साद ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता महिश्वर ने की। इस प्रतियोगिता में एम.ए. हिंदी राय बहादुर सिंह (एम.ए. हिन्दी) ने प्रथम, मोहम्मद आसिफ (बी.ए. मास मीडिया हिन्दी) ने दूसरा एवं मुकुल सिंह चौहान (बी.ए. मास मीडिया हिन्दी) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन विभाग के छात्र नवीन निशांत कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गणपत तेली ने किया।
प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विद्यार्थीगण 


कार्यक्रम के दूसरे दिन, 12 सितम्बर, 2017 को ‘वर्तमान दौर में हिंदी’ विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तीसरे दिन, 13 सितम्बर 2017 को पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और अंतिम दिन, 14 सितम्बर 2017 को हिंदी संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ी संख्या में भागीदारी की और अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी इनमे रुचि दिखाई। प्रतियोगियों के अनुभव अनुसार कार्यक्रम अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद रहा। इन प्रतियोगिताओं के दौरान विभाग के सभी अध्यापकगण मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं के आयोजन में हिन्दी समिति के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment