रंगोली से रंगा-रंग हुआ जामिया

क्रिएटिविटी को मिला प्रोत्साहन



10 अक्टूबर, 2017, जा.मि.इ.
मोहम्मद आसिफ

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सफ़दर हाशमी एम्फीथिएटर में दिनाँक 10 अक्टूबर, 2017 को ‘युवा’ संगठन ने एक रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया| कार्यक्रम शाम 5 बजे से आरम्भ हुआ| इसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के विभिन्न संकायों एवं विभागों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया| प्रतियोगियों को अपनी कलाकारी के जौहर दिखाने के लिए लगभग एक घंटा तीस मिनट की समयावधि दी गयी| सभी प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक आपसी सौहार्द और मैत्री का सन्देश देने वाली रंगोलियां बनायीं|

जामिया की बी.ए.एल.एल.बी. की छत्र एवं युवा की कन्वेनर आकांक्षा राय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन छात्रों के बीच सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया| उन्होंने कहा, “जल्द ही दिवाली का पावन त्यौहार आने वाला है और रंगोली के बिना दिवाली अधूरी ही होती है इसलिए हमने छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया है| इससे छात्रों के बीच (क्रिएटिविटी) सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलता है|”

जामिया की फाइन आर्टस फैकल्टी के पूर्व डीन सदरे आलम तथा जामिया की थिएटर सोसायटी जोश के डॉक्टर अदनान बिस्मिल्लाह ने निर्णायक की भूमिका अदा की| प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप तीन टीमों को पुरस्कृत किया गया| जिसमें टीम ॐ ने प्रथम, टीम फलक ने द्वीतीय तथा टीम धनक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया|
रंगोली प्रतियोगिता की कुछ झलकियाँ
गौरतलब हो कि 12 अक्टूबर, 2017 को शाम 4 बजे से युवा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गुलिस्ताने ग़ालिब में दिवाली समारोह का आयोजन करेगा जिसमे त्यौहारों के सांप्रदायिक सौहार्द पर चर्चा की जाएगी| दीपक रोशन किये जाएंगे| उसी दिन विजयी टीमों को पुरस्कृत भी किया जायेगा| कार्यक्रम का सञ्चालन संगठन के कार्यकर्त्ता देव्यानी भारती और जतिन जैन ने किया| डॉक्टर मुकेश मिरोठा ने मौके पर पहुँच कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया| 

No comments:

Post a Comment